Home छत्तीसगढ़ कमला कॉलेज क्रीड़ा विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन

कमला कॉलेज क्रीड़ा विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन

100
0
Spread the love

राजनांदगांव। कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा 15 दिवसीय वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन दिनांक 5 दिसंबर 2023 को मुख्य अतिथि अम्बर सिंह भारद्वाज द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 5 से से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने बताया कि महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से आत्मरक्षा हेतु जूड़ो कराटे का निःशुल्क प्रशिक्षण छात्राओं को दिया जा रहा है। सत्र 2021 से इसे वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत कराया जा रहा है, ताकि छात्राएं इसमें एडवांस ट्रेनिंग लेकर इसे कैरियर के रूप में भी अपना सके। कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने छात्राओं को इस तरह के प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं कोच मुरली भारद्वाज के मार्गदर्शन में विगत् वर्षों से छात्राएं जूडो कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
मुख्य अतिथि अंबर सिंह भारद्वाज जो की वर्तमान में पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जूड़ो कराटे से न सिर्फ हम आत्मरक्षा के गुर सिखते है, अपितु यह व्यक्तित्व विकास एवं आत्मविश्वास बढ़ाने में भी सहायक होता है एवं हम किसी भी विषम परिस्थिति का सामना करने में समर्थ रहते हैं। डॉ. नीता एस. नायर ने अंबर सिंह भरद्वाज की उलब्धियों के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इन्होंने 13 बार भारत का प्रतिनिधित्व किया एवं 8 मेडल जीते। राष्ट्रीय स्तर पर 20 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें 2006 में शहीद कौशल यादव सम्मान, 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं 2014 में गुड़ाघूर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन्होंने 2023 में कनाड़ा में आयोजित वर्ड पोलिस गेम्स में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
आज के इस वैल्यू एडेड कोर्स के उद्घाटन समारोह में राजनांदगांव रनर टीम के सदस्य नवीन जैन, निकुंज सिंघल एवं राहुल आदि उपस्थित थे। नवीन जैन ने 07.01.2024 में राजनांदगांव में आयोजित होने वाले हॉफ मैराथन दौड़ की जानकारी छात्राओं को दी एवं अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, ज.मा.शि, स्ववित्तीय शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।