राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन के तत्वाधान में 1 दिसंबर 2023 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में जागरूकता रैली एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम भाग में एड्स जागरूकता शपथ ग्रहण के पश्चात रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कौरिनभांठा तथा बसंतपुर रोड होते हुए महाविद्यालय में समाप्त हुई। कार्यक्रम म के अगले भाग में उन्मुखीकरण कार्यक्रम में वक्ता के रूप में जगदीश सोनी, काऊंसलर ब्लड बैंक, धर्मेन्द्र वर्मा आईसीटीसी काऊंसलर, हिमाचल वर्मा एसटीआई काऊंसलर तथा योगेश मुंजारे, प्रोजेक्टर मैनेजर (आईटी) उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा किसी भी बीमारी से बचाव हेतु उसकी संपूर्ण जानकारी आवश्यक है। जगदीश सोनी ने एड्स फैलने के कारणों की जानकारी दी एवं खून के विभिन्न जांचों के विषय में जानकारी दी। नरेश वर्मा ने एड्स रोगियों से सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने प्रेरित किया तथा धर्मेन्द्र वर्मा ने यौनजनित रोगो की जानकारी एवं बचाव के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती रामकुमारी धु्रर्वा ने छात्राओं को प्रेरित किया कि कार्यक्रम से प्राप्त जानकारियों को स्वयं तक सीमित न रख कर अन्य लोगों में इसका प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में उमेश पनरिया तथा तकनीकी सहायक के रूप में रमन साहू एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।