Home छत्तीसगढ़ स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी 30 नवंबर को महामाया चौक में

स्वदेशी चिंतन संगोष्ठी 30 नवंबर को महामाया चौक में

45
0
Spread the love

राजनांदगांव। आजादी बचाओ आंदोलन तथा स्वदेशी से स्वावलंबी भारतवर्ष के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले राजीव दीक्षित जी की जयंती दिवस व पुण्यतिथि दिवस 30 नवंबर को उनकी स्मृति में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
स्थानीय महामाया चौक, बसंतपुर में गव्यसिद्ध वैद्य व स्वदेशी गौ वंश आधारित पंचगव्य उत्पादों के निर्माता आर्य प्रमोद कश्यप व वैद्य डिलेश्वर साहू के द्वारा संचालित मां पंचगव्य चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र में शायं 6 बजे से आयोजित उक्त विचार गोष्ठी, कार्यक्रम संबंधी जानकारी हेतु राधेश्याम गुप्ता मोबाईल नंबर 98271-79360, राकेश सोनी 877020–27119, आर्य प्रमोद कश्यप 93295-81350 में नगर के समस्त प्रबुद्धजनों से गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने हेतु अनुरोध है।