Home छत्तीसगढ़ कार्तिक पूर्णिमा पर शिव-गंगा महाआरती का हुआ विहंगम आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा पर शिव-गंगा महाआरती का हुआ विहंगम आयोजन

79
0
Spread the love

राजनांदगांव। मासिक पत्रिका द ट्रायो, हिन्दू युवा मंच और शिव-गंगा महाआरती समिति सिंगदई के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर शिवनाथ नदी के तट पर शिव-गंगा महाआरती का ऐतिहासिक और भव्य आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में राजनांदगांव शहर सहित शिवनाथ नदी के तट पर बसे गांव हल्दी, मोहड़, मोहारा और भंवरमरा, सुरगी सहित पूरे जिलेभर से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं नें कार्तिक पूर्णिमा के पुण्य अवसर पर आस्था की डुबकी लगाई और शिव-गंगा महाआरती में भाग लिया।
कार्यक्रम प्रभारी किशोर माहेश्वरी, मनीष द्विवेदी और तोमेश साहू ने बताया कि, शिव गंगा महाआरती के सूत्रधार और वरिष्ठ पत्रकार आलोक प्रमोद शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में और हिन्दू युवा मंच की अगुवाई में उक्त आयोजन को भव्यता प्रदान की गई। कार्यक्रम को भव्य और विहंगम बनाने व्यापक तैयारियां की गई थी। पुन्नी मेले पर आयोजित होने वाले शिव गंगा महाआरती में हजारों की संख्या में आस्था की डुबकी लगाने और शिव गंगा महाआरती का पुण्य लाभ लेने जनसैलाब उमड़ पड़ा। नदी के तट और पर और शिवनाथ नदी की पावन धारा में हजारों श्रद्धालुओं नें दीपदान कर महाआरती का पुण्य लाभ लिया। दीपमालाओं की हजारों जगमगाती रौशनी से समूचा वातावरण प्रकाशित और अलोकित हों उठा। इन सैकड़ों दिए के उजियारे के बीच महाआरती का भव्य और विहंगम स्वरूप देखने लायक था। आयोजन का यह शानदार पांचवा वर्ष था। आयोजन समिति के द्वारा इस वर्ष के आयोजन को नया कलेवर और नया स्वरूप प्रदान किया गया। डीजे की सुमधुर ध्वनियों और धार्मिक गीतों से भक्तिमय महाआरती की गई। भगवान शिवजी और गंगाजी की महाआरती की भक्तिधारा में श्रद्धालु झूम उठने को मजबूर हो गये। महाआरती के बाद दीपदान देकर इस भव्य आयोजन का समापन किया गया। इस अद्भुत दृश्य को देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। आस्था और उमंग के इस महापर्व शिव गंगा महाआरती में भाग लेकर सभी श्रद्धालुओं ने स्वयं को कृतार्थ महसूस किया और आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना और भूरी-भूरी प्रशंसा की। उक्त आयोजन में हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी, शहर अध्यक्ष सुरेश लोहमार, शिव-गंगा महाआरती के के कर्मठ पदाधिकारी मनीष द्विवेदी, शिव गंगा महाआरती समिति सिंगदई के कर्मठ कार्यकर्त्ता तोमेश साहू, समिति के अध्यक्ष कमल नारायण साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष गजाधर साहू, पूर्णिमा केवल साहू, लखन सोनकर, संतोष निषाद, पिंटू निषाद, बसंत शर्मा, ललिता साहू सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। महाआरती महाराज बसंत शर्मा और उनकी टीम ने की और मंच संचालन मिलन साहू ने किया।