Home देश गुजरात में आसमानी बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, 39 पशुओं...

गुजरात में आसमानी बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, 39 पशुओं की भी गई जान

53
0
Spread the love

अहमदाबाद | गुजरात में ठंड के बीच सावन-भादौ की तरह मूशलाधार बारिश हो रही है| रविवार की सुबह से शाम तक राज्य की 212 तहसीलों में ओले के साथ बेमौसमी बारिश हुई है| वंथला, तालाला और अंकलेश्वर में सबसे अधिक 2 ईंच बारिश रिकार्ड हुई| जबकि 36 तहसीलों में एक से पौने दो ईंच तक बारिश होने की खबर है| बरसाती माहौल के बाद राज्य अलग अलग जगह पर बिजली घटना में 13 लोगों की मौत हो गई| दाहोद में 3, भरुच में 2, अहमदाबाद, साबरकांठा, खेडा, पंचमहल, बोटाद, मेहसाणा, सुरेन्द्रनगर और अमरेली में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई| इसके अलावा राज्य में 39 पशुओं की आसमानी बिजली गिरने मौत हो गई| सबसे अधिक 15 पशुओं की खेडा में मौत हुई है| दूसरी ओर सूरत की बारडोली तहसील के मढी गांव के खेत में काम कर रही 8 श्रमिक महिलाएं बिजली गिरने से झुलस गईं| सभी आठ महिलाओं को बारडोली के सरदार अस्पताल में भर्ती कराया गया| जहां 4 महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि अन्य 4 में एक की हालत गंभीर होने पर उसे सूरत के सिविल अस्पताल में रिफर किया गया है|