Home छत्तीसगढ़ स्टेट स्कूल मैदान में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस समारोह

स्टेट स्कूल मैदान में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस समारोह

107
0
Spread the love

राजनांदगांव। राष्ट्रीय कैडेट कोर का 75वां एनसीसी दिवस समारोह दिनांक 26 नवंबर को स्थानीय स्टेट हाई स्कूल परेड ग्राउंड राजनांदगांव में उल्लासपूर्वक मनाया गया।
इस समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अभिषेक शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) राजनांदगांव रहे। एनसीसी दिवस समारोह का प्रारंभ प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान से हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा परेड निरीक्षण के उपरांत मार्च पास्ट कैडेटों द्वारा किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित कैडेटों को एनसीसी की शपथ दिलाई गई। पश्चात एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफिसर चंद्रकांत चंद्राकर द्वारा एनसीसी का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
विशिष्ट अतिथि अभिषेक शर्मा द्वारा संविधान दिवस के अवसर सभी को बधाई दी और संविधान के महत्व को बताया तथा कविता के माध्यम से आज के दौर में संविधान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और एनसीसी कैडेट को एकता एवं अनुशासन में रहकर जीवन में आगे बढ़ाने की सलाह दी।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन में अपने विद्यार्थी जीवन से प्राप्त एनसीसी के अनुभव को साझा करते हुए कैडेटों के उज्जवल भविष्य की कामना की और एनसीसी के इतिहास के बारे में जानकारी दी और कैडेटों का उत्साहवर्धन किया। एनसीसी के ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन की आम दैनिक जीवन में महत्व को बताया और सभी को 75वें एनसीसी दिवस की शुभकामनाएं दी।
मार्च पास्ट- परेड कमांडर एसयूओ थामेश्वर साहू दिग्विजय महाविद्यालय, परेड-2 आईसी एसयूओ चांदनी राजपूत दिग्विजय महाविद्यालय, प्लाटून कमांडर एसयूओ अमित कुमार किशोरीलाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय, प्लाटून कमांडर एसयूओ तृप्ति साहू दिग्विजय महाविद्यालय, प्लाटून कमांडर एसयूओ कविता सिंह कमला देवी महिला महाविद्यालय, प्लाटून कमांडर सार्जेंट योगेश कोसरिया स्टेट स्कूल, प्लाटून कमांडर सार्जेंट जीशान अहमद अंसारी सर्वेश्वर दास स्कूल, प्लाटून कमांडर सार्जेंट सुमन वर्मा स्टेट स्कूल, प्लाटून कमांडर कैडेट विकास कुमार साहू नेवल एनसीसी बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल, पायलट-कैडेट पायल वर्मा कमला देवी महाविद्यालय, कैडेट गंगा पाटिला दिग्विजय महाविद्यालय, कैडेट वीणा दिग्विजय महाविद्यालय, कैडेट कामिनी वर्मा दिग्विजय महाविद्यालय।
इस अवसर पर कैडेट क्लब द्वारा एनसीसी कैडेटों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें स्पून रेस कंपटीशन सीनियर विंग प्रथम उर्वशी साहू दिग्विजय महाविद्याल, द्वितीय ईशा दिग्विजय महाविद्यालय, स्पून रेस कंपटीशन जूनियर विंग में प्रथम विशाखा सोनकर सर्वेश्वर दास स्कूल, द्वितीय निगार परवीन स्टेट हाई स्कूल, स्लो साइकिल रेस सीनियर विंग बॉयज में प्रथम वासुदेव साहू किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्यालय, द्वितीय राकेश कुमार साहू दिग्विजय महाविद्यालय, सीनियर विंग गर्ल्स में प्रथम आयुषी सिंह दिग्विजय महाविद्यालय, द्वितीय मुस्कान दिग्विजय महाविद्याल, जूनियर डिवीजन स्लो साइकिल रेस में प्रथम प्रकाश सोनकर बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल, द्वितीय लव कुमार बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल, जूनियर डिवीजन ड्रेस वियरिंग प्रतियोगिता में प्रथम-द्वितीय प्रेम पाठक स्टेट हाई स्कूल, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम गिरजा शंकर किशोरी लाल शुक्ल उद्यानिकी महाविद्याल, द्वितीय कैडेट दूज कमला देवी महिला महाविद्यालय, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कामिनी वर्मा दिग्विजय महाविद्यालय, द्वितीय कन्हैया लाल दिग्विजय महाविद्यालय शामिल है।
उपरोक्त प्रतियोगिता उपरांत समस्त विजेताओं को कैडेट क्लब द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। विशेष उपलब्धि के लिए कैडेट कैप्टन रुपेश जयसवाल दिग्विजय महाविद्यालय को आरडीसी 2023 पीएम रैली एवं गार्ड ऑफ ऑनर हेतु सम्मानित किया गया।
दिग्विजय महाविद्यालय की कैडेट विद्या साहू को टीएससी नई दिल्ली 2023 में भाग लेने के लिए सम्मान किया गया तथा स्टेट हाई स्कूल के सेवानृवित्त एनसीसी अधिकारी सुनील भागवत को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। जिला पुलिस के उपस्थित बैंड प्रभारी हवलदार महावीर कुंजाम एवं साथीगण को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया, जिसमें समस्त आयोजन समिति कैडेट क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थितजन का आभार प्रदर्शन पूर्व एनसीसी अधिकारी सुनील भागवत द्वारा किया गया।
एनसीसी गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया तथा समस्त प्लाटून के साथ मुख्य अतिथि का फोटो सेशन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीसी अधिकारी संतोष कुमार साहू, भूपेंद्र जोगी, 38 सीजी बटालियन के प्रशिक्षक सूबेदार आरआर नायर, हवलदार पवन कुमार, हवलदार भरत सिंह, राजेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह, गणमान्य नागरिकों में अजय शुक्ला, राजेंद्र यादव, प्रकाश साठिया, शैलेंद्र तिवारी, रितेश देवांगन, चैतराम वर्मा, पुनाराम यादव उपस्थित थे।
पूर्व एनसीसी अधिकारी एवं कैडेट क्लब के संरक्षक जीडी वैष्णव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कैडेट क्लब से संरक्षक आदित्य श्रीवास्तव, अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी, मनीष तिवारी, संदीप जायसवाल, आशीष डोंगरे, तरुण जाटव, जितेंद्र साहू, राहुल देवांगन, उमेश साहू, गोपाल सिंह राजपूत, नवीन शर्मा, चंद्रजीत कौशिक, चंद्रहास साहू, किशोर देशमुख, अर्जुन सिंह कुर्रे, प्रकाश निर्मलकर, हितेश सिंह, शैलबाला वर्मा, भुनेश्वरी साहू, हीर मिर्जा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन पूर्व कैडेट योगेश्वर पटेल ने किया।