राजनांदगांव। क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने कहा कि डा. रमन सिंह अपनी सीट बचाने में सक्षम नहीं रहे? वह प्रदेश में सरकार बनाने की हास्यपद दिलासा देने की बात कर रहे हैं। श्री जैन ने कहा कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता ने राजनांदगांव के भांचा गिरीश देवांगन पर भरोसा जताया है और राजनांदगांव के सभी बूथों पर मतदान के रुझान और सर्वे के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि गिरीश देवानंद 20 हजार से अधिक वोटों से यह चुनाव जीत रहे हैं। छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के दूरदर्शी एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों को सराहा है। उन्होंने जो कहा सो किया है, बात को चरितार्थ करते हुए धान खरीदी का मूल्य 2500 से बढ़ाकर आगामी घोषणा पत्र में 3200 रुपये तक देने का वादा करके किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देकर उनकी मेहनत का पूरा हक उन्हें दिया है। कांग्रेस सरकार ने अपने किसी वादे को जुमला कहकर अपनी बात से मुकरा नहीं है, बल्कि कांग्रेस सरकार ने अपने उन सभी वादों को अपने घोषणा पत्र में रखा है, जिससे छत्तीसगढ़ की जनता के जीवन स्तर में वृद्धि हो। चाहे वह स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, जिसमें किसी व्यक्ति के दुर्घटना होने पर पूर्ण इलाज मुफ्त हो या शिक्षा के क्षेत्र में केजी से पीजी तक की शिक्षा मुफ्त करके पूरे प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करने की दिशा में मजबूत कदम रखने की बात हो या फिर गैस सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी देने की बात हो, जिससे हमारी माताएं बहने अपनी बचत में इजाफा कर सकें, या 200 यूनिट तक बिजली हर वर्ग के लिए मुफ्त करने जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं हो, ऐसी अनेक घोषणाएं छत्तीसगढ़ की जनता के हर वर्ग के लिए विकास की नई गाथा लिखने वाले वादों को पूरा करने के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ा है और जनता ने भूपेश है तो भरोसा है, मानते हुए पुनः 75 पार के आंकड़े के साथ कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव पर टिप्पणी करने पर सूर्यकांत जैन ने कहा कि डॉ. रमन सिंह पहले अपनी स्थिति का अपनी ही पार्टी में आंकलन कर ले, बड़े काफिले में घूमने के बावजूद अकेले घूम रहे हैं, कार्यकर्ताओं का अभाव है। सूर्यकांत जैन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आपकी यह चला चली की बेला है। कांग्रेस प्रत्याशी राजनांदगांव के भांचा गिरीश देवांगन प्रचंड बहुमत से राजनांदगांव संस्कारधानी से विजयी होने वाले हैं। श्री जैन ने कहा कि अब कि बार 75 पार प्रदेश में होगी, फिर से एक बार कांग्रेस की सरकार, क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह की घर वापसी होगी इस बार।