Home अन्य नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, बैनर...

नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट, बैनर जारी कर लगाया मुखबिरी करने का आरोप

34
0
Spread the love

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। यहां नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर युवक की हत्या कर दी। हत्या की जिम्मेदारी रावघाट एरिया कमेटी ने ली है। हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर बैनर भी बांधा है, जिसमें हत्या की वजह भी लिखी है। मामला कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम गोम्मे का है। नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि ग्राम गोम्मे गांव का निवासी अमर सिंह उइका ने डीआरजी को हमारे साथियों के बारे में सूचना दी। जिसकी वजह से दो नक्सल साथी मारे गए। युवक की इस गलती पर उसे मौत की सजा दी गई है। बता दें कि सोमवार को ही सुरक्षाबल के जवानों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए पांच आइईडी बरामद किया था।