Home छत्तीसगढ़ संजीवनी अस्पताल में पीएमएजे योजना में हुए घोटाले की जांच की मांग...

संजीवनी अस्पताल में पीएमएजे योजना में हुए घोटाले की जांच की मांग : नवीन अग्रवाल

130
0
Spread the love

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवीन अग्रवाल ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात कर संजीवनी अस्पताल में पीएमएजे योजना में हुए घोटाले की जांच की मांग करते हुए कहा कि विगत माह से संजीवनी अस्पताल के पीएमएजे कार्ड से इलाज की सुविधा को सस्पेंड किया गया है उसके बावजूद सिजेरियन नार्मल डिलीवरी, ऑपरेशन 10,000 के विज्ञापन समाचार पत्र में लगातार दिया जा रहा है।
साथ ही एनआईसीयू की सुविधा की बात कर रहे हैं। फिर नवजात शिशुओं को अनावश्यक रूप से एनआईसीयू में 5-6 दिन रखा जाता है, पीएमएजे के तहत 25 हजार रुपए शासन से लेते है यह एक बड़ा घोटाला है, इसका ऑडिट करवाना चाहिए और दोषी पर कार्यवाही की जानी चाहिए।
नवीन अग्रवाल ने कहा जल्द से जल्द जांच कर दोषी अस्पताल प्रबंधक पर कार्यवाही नहीं होने पर सड़क पर आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व में शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम द्वारा भी संजीवनी अस्पताल के लिए आवश्यकता से अधिक शासकीय भूमि पर घेरा करने की शिकायत की जा चुकी है, पर शासन-प्रशासन मौन रहे है। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से युवा शहर जिलाध्यक्ष उदित हरियानो, नगर निगम अध्यक्ष बिलाल खान, अनिमेष मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।