Home अन्य अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने की जरूरत की जा रही महसूस

अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने की जरूरत की जा रही महसूस

60
0
Spread the love

कोरबा, कोरबा जिले में भारतीय कोयला खदान मंत्री संगठन के सदस्य अशोक सूर्यवंशी व रंजय सिंह पुराने कालोनी में अतिरक्त ट्रांसफार्मर रखने की मांग प्रबंधन से करेगें। बताया जा रहा हैं की पुराने कालोनी में कोयला कामगार बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं। इन क्षेत्रों में बिजली कटौती की जा रही हैं खासकर बांकीमोंगरा के कोयला कामगार ज्यादा परेशान बताये जा रहे हैं।
बलगी धुड़देवा कालोनी में भी गर्मी के दिनों में कोयला कामगार परेशान रहते हैं। गेवरा निवासी विरेन्द्र राठौर, राहुर कुर्रे व अभिषेक टाप्पो का मानना है कि सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर होना चाहिए। ताकि ट्रांसफार्मर के खराब होने पर लोगों को ज्यादा परेशान होना न पड़े।