उतई/दुर्ग: विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग से संबद्ध शौर्य युवा संगठन कोड़िया द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। शौर्य युवा संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य भारद्वाज ने बताया विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर कोड़िया सहित आसपास के क्षेत्र में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत सोशल मीडिया एवं घर-घर जाकर मतदाताओं को निमंत्रण कार्ड देकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही मतदान दिवस 17 नवंबर को चुनई तिहार मनाने का आव्हान भी किया जा रहा है।
शौर्य संगठन द्वारा लगातार ग्रामीणों को लोकलुभावन घोषणाओं से दूर ईमानदार एवं सशक्त सरकार बनाने के लिए फ्लायर्स, रैली, सभा, बैठक, गृहभेंट, पोस्टर, रंगोली, सोशल मीडिया इत्यादि माध्यमों से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने शतप्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रित करते हुए कहा चुनाव लोकतंत्र की पूंजी है, जहां ईमानदार और सामर्थ्यवान नेता का चयन कर सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं l किसी भी लोकतांत्रिक देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक विकास के पहलू देश की सत्ताधारी सरकार पर निर्भर करते हैं। इसीलिए अधिक से अधिक संख्या में जाकर वोट देंवें।
आदित्य भारद्वाज ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा एक स्वच्छ और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चुनाव कराया जाना आवश्यक होता है। समय-समय पर चुनाव होने से जनता को देश मे अपनी भागीदारी का एहसास होता है और राजनीतिक दलों में भी जनता के फैसले को लेकर भय बना रहता है। लोकतंत्र में चुनाव रीढ़ की हड्डी है, चुनाव के द्वारा जनता शक्ति को सही हाथों मे देने का प्रयास करती है।
जागरूकता अभियान को सफल बनाने में फलेंद्र पटेल, आदित्य भारद्वाज, जितेंद्र दीपक, ममता साहू, शशि साहू, रवि साहू सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।