Home अन्य चार दिन की चांदनी, फिर अँधेरी रात या दिलीप लहरिया उर्फ बाहरी...

चार दिन की चांदनी, फिर अँधेरी रात या दिलीप लहरिया उर्फ बाहरी या का मुद्दा मस्तूरी में

65
0
Spread the love

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा में कहने को तो त्रिकोणीय मुकाबला है पर दो कोण या कहे दो प्रत्याशी नजर ही नही आ रहे हैं।लोग चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात की उपमा दे रहे हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप लहरिया को बाहरी बता रहे हैं।कहते हैं शाम ढलते लहरिया आते हैं और मुंह अंधेरे चले जाते हैं ऐसे में मस्तूरी का विकास हुआ या विनाश उनको पता ही नहीं।वैसे ही चांदनी भारद्वाज के लिए राजनीति का यह मैदान अभी नया नया है ऐसे में उनके प्रभाव को नगण्य माना जा रहा है।कुल मिलाकर भाजपा प्रत्याशी डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी को ही इस क्षेत्र के लिए सही डॉक्टर जनता में रही है जिन्होंने अपने कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये हैं और कुछ चल रहे हैं। डॉ कि छवि क्षेत्रमे सीधे साधे ग्रामीण जनता सी है जो किसी से भी कनेक्ट हो जाते हैं ।कुल मिलाकर मस्तूरी में डॉ बढ़त बनाते नजर आ रहे हैं।