Home अन्य ट्रेलर में ब्लास्ट होते ही लगी भीषण आग

ट्रेलर में ब्लास्ट होते ही लगी भीषण आग

68
0
Spread the love

कोरबा के उरगा हाटी राजमार्ग में कोटमेर के समीप चलती ट्रेलर में भीषण आग लग गई। ट्रेलर के चालक ने किसी तरह छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते ट्रेलर जलकर खाक हो चुका था। इस वजह से मुख्य मार्ग पर करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी।

बिहार निवासी महेंद्र मेहता वाहन चालक का काम करता है। वह शाह कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एडी 83 60 को लेकर कोरबा की ओर आ रहा था। वह करतला थाना अंतर्गत ग्राम कोटमेर के समीप पहुंचा था। इसी दौरान उसे इंजन से ब्लास्ट की आवाज सुनाई दी। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले धुएं के साथ आग की लपटें निकलने लगी। इस आग ने देखते ही देखते पूरे केबिन को चपेट में ले लिया। किसी तरह चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

मुख्य मार्ग पर ट्रेलर धूं-धूं कर जलने लगा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। सूचना मिलते ही करतला थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर सेना के दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। जब तक दमकलकर्मी घटनास्थल पहुंचते, देर हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से ट्रेलर के केबिन और इंजन जलकर खाक हो चुके थे। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग गया। जिसे खुलवाने पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बहरहाल मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की है।