Home व्यापार बढ़ सकती है खाने की थाली की कीमत

बढ़ सकती है खाने की थाली की कीमत

69
0
Spread the love

नई ‎दिल्ली । घरेलू रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने चेताया है कि प्याज की कीमतें 80 रुपए ‎किलो से ज्यादा होने से इस माह नवंबर में सामान्य खाने की थाली की लागत बढ़ने की आशंका है। अक्टूबर में प्याज की ऊंची कीमतों की वजह से भोजन की थाली के दाम नीचे नहीं आ पाए थे। अक्टूबर के बाद के 15 दिनों में प्याज का दाम 34 रुपए से बढ़कर 40 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया था। अब ये सिलसिला नवंबर में भी जारी रहने की आशंका है। क्रिसिल ने कहा कि हालांकि आलू और टमाटर की कीमतों में गिरावट से पिछले महीने यानी अक्टूबर में वेज थाली की कीमत घटकर 27.5 रुपए रह गई, जो कि साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में पांच फीसदी कम और सितंबर महीने की तुलना में एक फीसदी कम थी। एजेंसी ने कहा कि आलू की कीमतों में 21 फीसदी की गिरावट आई जबकि टमाटर की कीमतों में 38 फीसदी की गिरावट आई, जिससे कुल स्थिति में सुधार हुआ है। इस समय हालांकि प्याज की कीमत बढ़ती जा रही है जिसके चलते नवंबर में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह की थाली के भाव में इजाफा देखे जाने के आसार लग रहे हैं।