Home अन्य मतदाताओं ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डाले वोट

मतदाताओं ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डाले वोट

39
0
Spread the love

लोकतंत्र में महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदान करने मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। युवा से लेकर बुजुर्गों ने दनादन वोट डाले। शहर के राम नगर मतदान केंद्र में टॉर्च की रोशनी में मतदाताओं ने वोट डाले। दोपहर में ईवीएम में खराब आ गई।

इसके बाद कुछ देर के लिए मतदान थम गया। देर शाम तक मतदान केंद्र में मतदाता मतदान करने अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसी बीच शाम छह बजे करीब बिजली बंद हो गई। बिजली बंद होने के बाद मतदानकर्मियों ने मोबाइल टार्च की रोशनी में मतदान किया। लाइट आने तक मतदाता बाहर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

करमतरा में करीब डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा

तत्काल सुधार कार्य किया गयाविद्युत बंद होने के बाद कर्मचारियों ने तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद इंजीनियरों की टीम ने आकर तत्काल सुधार कार्य किया। इसके बाद मतदाताओं ने राहत की सांस ली। इसके बाद मतदान की कार्य को गति प्रदान हुआ। डेढ़ घंटे तक थमा रहा मतदानखैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमतरा में करीब डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा।

मतदान केंद्र के अंतर करीब 200 मतदाता थे

इसकी मुख्य वजह ईवीएम में खराबी होना है। लगभग सुबह 11.30 बजे के आसपास मशीन में खराबी आ गई। इसके बाद मशीन बंद हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक मतदान रुका रहा। करमतरा मतदान केंद्र में 1,343 मतदाता हैं। शाम पांच बजे तक 700 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके थे। वहीं मतदान केंद्र के अंतर करीब 200 मतदाता थे। देर शाम तक मतदान प्रक्रिया चलती रही।