Home छत्तीसगढ़ अंतर विश्व विद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में कमला कॉलेज की तीन छात्राओं का...

अंतर विश्व विद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में कमला कॉलेज की तीन छात्राओं का चयन

83
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव में दितांक 1 नवंबर 2023 को आयोजित अंतरमहाविद्यालयीन तीरंदाजी प्रतियोगिता में महिला वर्ग के इंडियन राउंड में शासकीय कमला देवी राठी महाविद्यालय की छात्राएं विजयी रही। पुरुष इंडियन राउंड में सुराना कॉलेज विजयी रहा। प्रतियोगिता में शासकीय कमला देवी महाविद्यालय के अलावा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय खूबचंद महाविद्यालय भिलाई-3, सुराना कॉलेज दुर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन स्तरों में आयोजित की गई, इंडियन राउंड, रिकर्व राऊंड एवं कंपाउंड राउंड। इंडियन राउंड में प्रथम स्थान में कुमारी ज्योति साहू (दिग्विजय महाविद्यालय), द्वितीय स्थान कुमारी शालिनी (कमला कॉलेज), कु. टीना (कमला कॉलेज), तृतीय स्थान पर रही। कुमारी चांदनी (कमला कॉलेज) चौथे स्थान पर रही, उसी प्रकार इंडियन राउंड में सुराना कॉलेज दुर्ग के खिलाड़ी प्रथम स्थान पर तरुण उडके, द्वितीय स्थान पर रिक्ली साहू एवं शेखर कुमार तृतीय स्थान पर रहे एवं कंपाउंड राउंड में प्रथम स्थान ओम बघेल (शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई-3), द्वितीय स्थान पर राहुल साहू (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय) रिकर्व राउंड में प्रथम स्थान में भूपेंद्र कुमार (शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय) रहे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें कड़ी मेहनत करने की सलाह दी, ताकि वह इस खेल में आगे बढ़े इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ओपी गुप्ता, जीपी रात्रे, केके द्विवेदी, केपी हरि, निलेश तिवारी, अरुण कुमार चौधरी, लोकेश ठाकुर एवं खिलेंद्र सोनी, प्रशिक्षक राहुल साहू एवं कुशल रजत आदि उपस्थित थे।
अंत में खिलाड़ियों जिन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राहुल साहू एवं कुशल रजत थे एवं स्कोरर कुमारी नीलम एवं अनुसुइया थी।