Home छत्तीसगढ़ विकसित छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प भाजपा ने लिया : प्रतिक्षा भंडारी

विकसित छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प भाजपा ने लिया : प्रतिक्षा भंडारी

92
0
Spread the love

राजनांदगांव। जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेत्री प्रतिक्षा सूर्यकांत भंडारी ने भाजपा के घोषणा पत्र को सुनहरे छत्तीसगढ़ का संकल्प बताया है। उन्होंने कहा कि-किसान और धान को हर स्तर पर लाभ देने के वायदे के साथ भाजपा ने छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास की बात की है। विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ विकसित छत्तीसगढ़ गढ़ने का संकल्प भाजपा ने लिया है, जो कि अब तक की सबसे बड़ी योजना साबित होगी।
प्रतिक्षा भंडारी ने कहा कि-किसानों को 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य और इसका एकमुश्त भुगतान, दो साल का 300 रुपए का बकाया बोनस के साथ ही मजदूरों को 10 हजार रुपए की सहायता, महिलाओं को 12 हजार रुपए हर साल और 18 लाख परिवारों को आवास की घोषणाएं ऐसी हैं जिसका रास्ता 5 सालों से प्रदेश की जनता देख रही थी।
उन्होंने कहा कि-कांग्रेस ने मजबूर, गरीब परिवारों से उनका आवास छीनने का जो पाप किया है उसका नतीजा उन्हें भुगतना होगा। भूपेश बघेल सरकार ने 14 लाख परिवारों को उनके अपने घर से वंचित कर दिया। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, बारिश में घर के भीतर भीगने वाले परिवारों के साथ जो छल भूपेश बघेल ने किया वह पाप है, लेकिन अब इस कुशासन से मुक्त होने का समय आ गया है।
उन्होंने आम जनता से आग्रह करते हुए कहा कि-7 नवंबर को कमल छाप को वोट देकर गरीबों की चिंता करने वाली सरकार चुनने का वक्त आ गया है। भाजपा वह सरकार बनाएगी जिसमें कॉलेज आने-जाने के लिए बच्चों को रुपए मिलेंगे। पीएससी परीक्षा में घोटाले के दोषियों को सजा मिलेगी। केंद्र की परीक्षाओं के तर्ज पर पीएससी की विश्वसनीय प्रणाली से परीक्षाएं आयोजित होंगी और योग्य युवा को नौकरी मिलेगी। एक लाख पदों पर भर्ती होगी। युवाओं को व्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। ऐसी कई योजनाएं हैं, जो छत्तीसगढ़ महतारी की संतानों को उज्जवल भविष्य देगी।