Home अन्य वार्ड 40 की पार्षद नजहत द्वारा धुआंधार प्रचार

वार्ड 40 की पार्षद नजहत द्वारा धुआंधार प्रचार

89
0
Spread the love

200 यूनिट तक बिजली बिल माफ,500 रु. रसोई गैस की सब्सिडी के बारे में जनता को बताया गया:

दुर्ग : विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री अरुण वोरा जी को जीतने के लिए वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन के नेतृत्व में आज महिलाओं की टीम ने वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र पुलिस लाइन,सिविल लाइन, सिंचाई कॉलोनी, फोकट पारा, साई नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर विधायक श्री अरुण वोरा के द्वारा दुर्ग में किए गए विकास कार्य जैसे ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट, गौरवपथ निर्माण, जी ई रोड सड़कों चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण,वार्डों के सड़कों का डामरीकरण, खम्बों में बिजली की व्यवस्था,मोहल्ला क्लीनिक, शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद विद्यालय जैसी महत्ती योजनाओं को दुर्ग में लागू कर आम जनता को लाभ पहुंचाया गया।जनता को बताया एवं छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए जो काम किए हैं वहीं कोई दूसरी और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ और रसोई गैस में ₹500 की सब्सिडी दी जाएगी वहीं kg1 से लेकर से लेकर पीजी तक की शिक्षा मुफ्त सरकार देने जा रही है। महिला स्वसहायता समूह का कर्ज माफ जैसी महत्वपूर्ण घोषणाओं के बारे में बताया गया। छत्तीसगढ़ की जनता ने मन बना लिया है भूपेश है तो भरोसा है इस बार 75 पार।