राजनांदगांव। जोगी कांग्रेस राजनांदगांव विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष शमसुल आलम, युवा अध्यक्ष उदित हरीहारनो, रायपुर गोगांव अध्यक्ष युवराज साहू, अकलतरा के जारवे के अंकू पांडे तथा कार्यकर्ताओं के साथ अकलतरा विधानसभा के कापन के प्रभारी बनकर जनता कांग्रेस अकलतरा विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती ऋचा अमित जोगी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। शमसूल ने बताया कि षड्यंत्रपूर्वक नामांकन निरस्त होने के पश्चात अपनी पार्टी को कैसे भी सत्ता के रास्ते तक पहुंचाने के प्रयास में राजनांदगांव से दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहले दुर्ग में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नामांकन में शामिल हुए, उसके पश्चात अकलतरा पहुंचे हैं और ऋचा जोगी को जिताने की ठान ली है। पहले ही दिन अकलतरा के खिसोरा, खपरीडीह, कापन, अमरताल और गढ़ोला में सेक्टर प्रभारी अरविंद रात्रे, तेजा कुर्रे, मनोज कुर्रे के साथ दिन-रात धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। शमसुल ने कहा हमारी सरकार अवश्य बनेगी।