Home देश पुलिसकर्मियों से राइफल छीन बदमाशों ने की फायरिंग, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी...

पुलिसकर्मियों से राइफल छीन बदमाशों ने की फायरिंग, दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

32
0
Spread the love

महोबा । यूपी के महोबा जिले में बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से राइफल छीनकर उन पर गोलियां चलाईं। गोली लगने से एक दारोगा सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जख्मी हुए दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। महोबा की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जब बदमाशों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में उसमें से 2 बदमाश शौच के बहाने उतरे और पुलिसकर्मियों की राइफल छीनकर वहां से भागने लगे। रोकने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी भी की। इस घटना में एक दारोगा और दो कांस्टेबल मामूली रूप से घायल हो गए। गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने आत्मरक्षा में बदमाशों के पैर पर गोली चलाई। दोनों की पहचान परशुराम और मोनू के रूप में की गई है। दोनों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायल पुलिसकर्मियों का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही इलाज किया जा रहा है।
वहीं एक अन्य घटना में सिद्धार्थनगर जिले के अलीगढ़ शहर में एक गोदाम के अंदर विस्फोट के बाद एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। सिद्धार्थनगर के जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने बताया कि घटना में एक बच्चे और एक आदमी की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। डीएम अग्रवाल ने बताया कि दो घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, वहीं 2 अन्य भी खतरे से बाहर हैं। उन्हें जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।