Home छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल, भूपेश ने सिर्फ बैनर बदला, कलेवर वही : हिन्दू युवा...

आत्मानंद स्कूल, भूपेश ने सिर्फ बैनर बदला, कलेवर वही : हिन्दू युवा मंच

93
0
Spread the love

राजनांदगांव। हिन्दू युवा मंच ने अपनी मुहीम जागो मतदाता जागो के तहत भूपेश बघेल के द्वारा खोले गये स्वामी आत्मानंद को महज छलावा बताकर प्रदेश की जनता के साथ धोखा बताया है। प्रदेश की भूपेश सरकार महज जनता को धोखा देने और युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
हिन्दू युवा मंच के जिलाध्यक्ष किशोर माहेश्वरी नें श्री बघेल से सवाल किया है कि, स्कूल भवन पुराना और नाम नया ये कैसा विकास है? भूपेश बघेल इस तरह से युवाओं को ठगने और जनता को धोखा देने का ढोंग बंद करें, अगर भूपेश बघेल वास्तव में विकास करना चाहते तो नए कॉलेज भवन का निर्माण करते, ऐसे नामों पर सिर्फ पट्टीका न लगाते। भूपेश बघेल विकास के नाम पर प्रदेश की भोली-भाली जनता को धोखा देना और युवाओं के साथ छल करना बंद करें। स्वामी आत्मानंद स्कूल और कॉलेज की स्थापना के नाम पर केवल नाम और कलेवर बदल देना और रंगरोगन कर देना प्रदेश की जनता के साथ खुलेआम धोखा है। भूपेश सरकार नें नए स्कूल भवन निर्माण पर जोर क्यों नहीं दिया। इस प्रकार की खोखली लोकप्रियता कितने दिनों तक साथ देती और कितनी टिकाऊ साबित होती। इस तरह महज स्कूल और कॉलेज भवनों का नाम बदल देना कोई उलब्धि नहीं होती। इस तरह से सिर्फ श्रेय लेने के क्षणिक उद्देश्य से और सिर्फ कागजों पर स्कूल और कॉलेज दिखाने का उपक्रम कितना टिकाऊ साबित होगा। भूपेश सरकार नें जिस तेजी के साथ आत्मानंद स्कूल या कॉलेज खोले, अगर उतनी ही रुचि नये स्कूल और कॉलेज भवन के निर्माण करने में दिखाती तो आज शिक्षा का स्तर कुछ और ही होता, जिस तरह से पुराने भवनों का ही नाम बदलकर, नये नाम का बैनर टंगाया जा रहा है, ठीक उसी तर्ज पर जनता भी तख्ता बदलने में देरी नहीं करने वाली।