Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने शुरू किया चुनाव...

कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने शुरू किया चुनाव प्रचार, घर पहुंचकर मांगा वोट

122
0
Spread the love

राजनांदगांव। कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन के पक्ष में आज उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सेक्टर प्रभारी आशीष रामटेके बूथ अध्यक्षगण के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में मतदाताओं से रूबरू होकर आम मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्हें कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी और आने वाले समय में विकास कार्यों को और तेज करने का वादा मतदाताओं से किया।
मतदाताओं से रूबरू होते हुए आशीष रामटेके ने भूपेश बघेल के कार्यों का उल्लेख करते हुए गरीबए किसान, मजदूर, महिला समूह, कर्ज माफी, धान का समर्थन, मूल्य आवास योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, गौठान महिला समूह 2018 की तरह कर्ज माफी कक्षा पहली से लेकर महाविद्यालय तक निःशुल्क शिक्षा, आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए से बढ़ाकर दस लाख रुपए, अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़कर 500000 रूपये भूमिहीन कृषकों को 7000 रूपये से बढ़ाकर 10000 रूपये प्रति वर्ष, रसोई गैस सिलेंडर में 500 रूपये सब्सिडी, स्व सहायता समूह की कर्ज माफ करने की घोषणा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दो दिवसीय प्रवास के दौरान की है, इसके अलावा अन्य योजनाओं को विशेष रूप से कार्य कर रही है, जिसे कार्यों की प्रशंसा करते हुए एक बार कांग्रेस के प्रत्याशी गिरीश देवांगन को मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद चंद्रकला देवांगन, मोहम्मद रफीक, माजिब अहमद, देवीलाल पात्रे, संतोष वर्मा, श्रेष्ठ मेश्राम, आशीष रामटेके, कमलेश रामटेके, सुजीत हीरा स्वामी, कमल वैष्णव, नंदू रजक, सुनिता बंसोड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।