Home मनोरंजन रणवीर ने उस पल को किया याद

रणवीर ने उस पल को किया याद

75
0
Spread the love

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जब पहली बार अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से मिले तो उन्हें देखते ही उनके मुंह निकला ओह माय गॉड। एक्टर बीते हुए उस पल को याद कर उसमें खो गया। यह वाकया फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मीटिंग का है। रणवीर चैट शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में अपनी पत्नी दीपिका के साथ पहुंचे। दीपिका के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, वर्सोवा में मिस्टर भंसाली के घर पर फिल्म के लिए रिडिंग हुई थी। दीपिका से पहले मुझे उनसे मिलना था, तो मैं टेबल पर बैठा था और दरवाज़ा मेरी बायीं ओर था। उन्होंने कहा, जब ये दरवाजे खुलते थे, तो हवा का झोंका आता था। इसी दरवाजे से चिकनकारी ड्रेस में दीपिका ने एंट्री की, हवा के चलते उनके बाल उड़ रहे थे। वह किसी सादगी की मूरत लग रही थी। उन्हें देख मेरे मुंह से ओह माय गॉड निकला।