Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ विधानसभा में धुआंधार जनसंपर्क जारी, खांडेकर ने कहा-इस आतंकी सरकार को...

डोंगरगढ़ विधानसभा में धुआंधार जनसंपर्क जारी, खांडेकर ने कहा-इस आतंकी सरकार को उखाड़ फेंकेगे

73
0
Spread the love

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर का ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क चल रहा है। तमाम धार्मिक आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों से लेकर पार्टी और संगठन की बैठकों के माध्यम से एक-एक मतदाताओं तक सीधा संपर्क कर भाजपा के कमल निशान पर वोट मांगते खांडेकर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंच रहें हैं। ग्रामीणों से सीधे जनसंपर्क कर भाजपा के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाते हुए भाजपा प्रत्याशी का सतत जनसंपर्क जारी है। डोंगरगढ़ विधानसभा के गांव सिरसाहि, विचारपुर, धौरा भाठा, बुंदेलीकला, गातापार, पचपेड़ी, डोमहाटोला, सिंगपुर, दीवानचारभाठा, कांकेतरा, तिलईभाठ, डुमरडीहकला, ठेलकाडीह में बीते दिनों सघन जनसंपर्क किया गया। इन गांवों में कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर खांडेकर ने प्रदेश की भ्रष्ट सरकार पर हमला बोल कर उखाड़ फेंकने का मतदाताओं को संकल्प दिलाया। लगभग सभी गांव में उपस्थित ग्रामीणों की बड़ी संख्या से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने लिये वोट मांगा। घुमका समेत इन गांवों में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा की पंद्रह साल की उपलब्धियों को बताकर विनोद खांडेकर को जिताने का आग्रह किया। क्षेत्र के इन गांवों में भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस कड़ी में लगातार दूसरे दिन मोंहदी से जनसंपर्क और सभाओं के माध्यम से प्रचार शुरू कर बिजेतला, इरईकला, इरईखुर्द, चारभाठा, पटेवा, घुमका, बरबसपुर, हरडुवा, कलडबरी, डूमरडीहखुर्द, खैरझिटी, तिलई, पदुमतरा, चवेली गांव में आयोजित सभा को संबोधित कर भाजपा के पंद्रह साल की विकास यात्रा और केंद्र सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं को समझाते हुए डोंगरगढ़ विधानसभा के चौतरफा विकास और प्रदेश को सुरक्षित हाथों में देने विनोद खांडेकर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने संकल्प लिया।
कार्यकर्ताओं ने पूरे चुनाव प्रचार की कमान संभाल लिया है। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के आग्रह पर विनोद खांडेकर समेत तमाम नेताओं ने पटेवा में एक कार्यकर्ता के यहां भोजन ग्रहण किया और इराई कला में युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित साहू के साथ ट्रेक्टर में घूमकर किसानों के साथ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर ने कहा कि पिछले पांच साल डोंगरगढ़ व प्रदेश की जनता ने केवल कांग्रेस का अत्याचार सहा है, लेकिन इस बार जनता से मिल रहे प्रेम और स्नेह ने यह साबित कर दिया है कि आने वाली तीन दिसंबर को इस आततायी कांग्रेस का खात्मा हो जाएगा और डोंगरगढ़ सहित प्रदेशभर में हम प्रचंड बहुमत से कमल खिलाएंगे।