Home छत्तीसगढ़ डोंगरगांव जीतेंगे, प्रदेश में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार : मेहुल मारू

डोंगरगांव जीतेंगे, प्रदेश में फिर बनेगी कांग्रेस सरकार : मेहुल मारू

89
0
Spread the love

राजनांदगांव। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार पीसीसी सचिव और विधानसभा प्रभारी मेहुल मारू ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के जोन और सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की बैठक मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन साहू, जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू, चुनाव कार्यालय प्रभारी मोहन अय्यर, जनपद उपाध्यक्ष सुयश नाहटा, मंडी अध्यक्ष गणेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मेहुल मारू ने कहा सभी जोन और सेक्टर प्रभारी से कहा वो अपने-अपने बूथों में अनुभागवार बूथ कमेटी का गठन तत्काल करे और प्रत्येक अनुभाग से एक सियान एक जवान एवं एक महिला कार्यकर्ता की नियुक्ति करें।
मतदाता सूची में जुड़े नये मतदाताओं से संपर्क करने का कार्य करें। चौक-चौराहों, गलियों में वॉल राइटिंग का कार्य करें। अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग से संबंधित आरक्षण बिल को केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में राज्यपाल द्वारा रोका गया है। इन बातों को पार्टी कार्यकर्ता प्रचारित करें और कांग्रेस वक्ताओं कि टिम बनाकर गांव के हाट बाजारों में जाकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का प्रचार करें। अपने-अपने बूथ में पदयात्रा कर डोर-टू-डोर जनसंपर्क करें और पार्टी की योजनाओं का भूपेश सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और कांग्रेस प्रत्याशी दलेश्वर साहू को विजयी बनाने का कार्य करें। गांव की चौपाल में भूपेश सरकार की योजना जैसे किसानों का कर्ज माफ करने और सरकार बनने पर बचा हुआ बोनस देने जैसी महत्वपूर्ण बातें को चौपाल चर्चा में लाने का कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में सेक्टर और जोन प्रभारी वारेंद साहू, कमल नारायण वैष्णव, योगेंद्र साहू, मुस्ताक खान, नीलम गोस्वामी, रवि शुक्ला, ऐश्वर्य जांघेल, भूवाल साहू, किशोर बनाफर, देवेंद्र साहू, लोकेश सिन्हा, रोशन साहू, मुरली निषाद, जितेंद्र चुनाकर, रेवाराम साहू, संतोष ठाकुर, विशंभर साहू, भरोसा साहू, रोशन यदु, प्रमोद साहू, टेकचंद कुमार और निखिल सागर उपस्थित रहे।