Home देश तूफान तेज और हमून बरपा सकता है कहर

तूफान तेज और हमून बरपा सकता है कहर

48
0
Spread the love

कोलकाता। भारत के समुद्री तट पर इन दिनों तूफानों के उठने का सिलसिला चल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अरब सागर में तेज तूफान बना है जबकि बंगाल की खाड़ी में हमून तूफान ने भी बनना शुरु कर दिया है। बंगाल की खाड़ी में गहरा दबाव होने के कारण तूफान की स्थिति बन गई है। यह अलग बात है कि दोनों ही तूफानों का खास असर भारत में देखने को नहीं मिलेगा। इन तूफानों से अरब देश प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान तेज यमन तट को पार करते हुए आगे बढ़ चुका है। वहीं यमन तट पर आए चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने के बाद यह कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि 12 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसके एक तीव्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना अभी बनी हुई है। इस प्रणाली के गहरे दबाव के रूप में 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे के करीब खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का आदेश भी दिया है। तूफान से भारी बारिश होने की स्थिति में प्रशासन से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थलों में ले जाने को भी कहा है।