Home अन्य कांग्रेस ने रमन सिंह का ईडी के चित्र पर तिलक करते हुए...

कांग्रेस ने रमन सिंह का ईडी के चित्र पर तिलक करते हुए फोटो किया पोस्ट, पूर्व सीएम ने किया पलटवार, कहा- भगवान से तो डरो भ्रष्टाचारियों…

67
0
Spread the love

रायपुर । चुनाव का माहौल है, ऐसे में पार्टियां वार-पलटवार का एक मौका नहीं छोड़ रही हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की एक फोटो शेयर कर उन पर और बीजेपी पर तंज कसा है. दरअसल, कांग्रेस ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें रमन सिंह एक फोटो पर तिलक कर रहे हैं. इस फोटो को कांग्रेस ने ईडी की फोटो बताया है. साथ ही कांग्रेस ने लिखा है कि ‘कमीशनखोर रमन सिंह ने भी दशहरा पर अपने हथियार का पूजन किया.’ इधर रमन सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए पोस्ट किया है ।