Home छत्तीसगढ़ विनोद खांडेकर का सघन जनसंपर्क जारी, विभिन्न ग्रामों में जनता से किया...

विनोद खांडेकर का सघन जनसंपर्क जारी, विभिन्न ग्रामों में जनता से किया संवाद

66
0
Spread the love

राजनांदगांव। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक विनोद खांडेकर का ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जनसंपर्क चल रहा है। नवरात्रि उत्सव में गांव गांव के दुर्गा पूजा पंडाल से लेकर मंदिरों में दर्शन के साथ-साथ एकत्र ग्रामीणों से सीधे जनसंपर्क कर वो भाजपा के विचारों को जन जन तक पहुंचाते हुए अपने लिये वोट मांग रहे हैं। डोंगरगढ़ ग्रामीण, घुमका और पांडादाह मंडल के कई गांव उरईडबरी, ताकम, घोंघेडबरी, मदनपुर के बाद घुमका में सघन जनसंपर्क उन्होंने किया। घुमका के प्राचीन शीतला मंदिर देवरीडीह में माता की पूजा कर ज्योत विसर्जन कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में ग्रामीणों से सीधा संपर्क कर वोट मांगा। घुमका समेत इन गांवों में भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाजपा की उपलब्धियों को बताकर विनोद खांडेकर को जिताने का आग्रह किया। क्षेत्र के इन गांवों में भाजपा प्रत्याशी विनोद खांडेकर को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
जनसंपर्क के दौरान विनोद खांडेकर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश ने केवल और केवल घोटालेबाजों की आततायी सरकार देखी है, लेकिन अब आने वाले तीन दिसंबर को सब ठीक हो जाएगा और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल डोंगरगढ़ विधानसभा में किस तरह की राजनीति हुई है इसे जनता ने देखा है। विकास के नाम पर केवल छलावा हुआ है जिसे जनता जानती है। केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तक का पैसा कांग्रेस खा गई और आम जनता को परेशान किया गया, लेकिन अब इस बार अति का अंत निश्चित है और हम सब आम जनता के संग मिलकर संकल्प लेते हैं कि इस बार कांग्रेस का समूल नाश कर भाजपा की विकास परख सरकार को चुनेंगे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने एक बार अपना आशीर्वाद मुझे दिया है और मुझे अटूट विश्वास है कि इस बार भी आप सब मुझे निराश नहीं करेंगे और आपका प्रेम स्नेह पूरी तरह से आने वाले चुनावों में मुझे प्राप्त होगा।