Home व्यापार लार्सन एंड टुब्रो ने आईआईटी इंदौर के साथ किया समझौता

लार्सन एंड टुब्रो ने आईआईटी इंदौर के साथ किया समझौता

18
0
Spread the love

मुंबई । इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट और कंट्रोल सॉफ्टवेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में ज्वाइंट रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स शुरू करने के लिए आईआईटी इंदौर के साथ एक समझौता किया है। एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस की डिजिटल एनर्जी सॉल्यूशन ब्रांच द्वारा समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। कंपनी ने कहा, संबद्धता के विभिन्न मार्गों पर स्थापित ढांचे के माध्यम से गतिविधियों का पता लगाने और उन पर काम करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह पहल रिन्यूएबल एनर्जी इंटीग्रेशन और कंट्रोल टेक्नोलॉजीज में रिसर्च और डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देगी। इस भागीदारी के माध्यम से, आईआईटी इंदौर में छात्रों के सीखने और अनुभव कार्यक्रम के साथ सहयोग करने के लिए एलएंडटी का उत्कृष्टता स्मार्ट ग्रिड सॉल्यूशन केंद्र स्थापित किया जाएगा।