Home देश भारत ने गाजा भेजी राहत सामग्री

भारत ने गाजा भेजी राहत सामग्री

66
0
Spread the love

नई दिल्ली। इजराइल-हमास जंग का आज 15वां दिन है। इस बीच भारत ने भी करीब 6500 किलो मेडिकल एड और 32 हजार किलो जरूरी सामान फिलिस्तीनियों के लिए भिजवाया है। सामान के डिब्बों पर लिखा है कि ये भारत के लोगों की तरफ से फिलिस्तीनियों के लिए तोहफा है।
ये राहत सामग्री सी-17 एयरक्राफ्ट के जरिए गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस से रवाना हो चुकी है, जो पहले मिस्र पहुंचेगी। इसके बाद इसे शनिवार को खुले राफा बॉर्डर के जरिए गाजा तक पहुंचाया जाएगा। इसमें कई जरूरी दवाइयां, सर्जरी का सामान, टेंट, स्लीपिंग बैग, पानी साफ करने वाली टैबलेट सहित दूसरे जरूरी सामान शामिल हैं।