Home अन्य किराना दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

किराना दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक

77
0
Spread the love

राजधानी के टिकरापारा के छत्तीसगढ़ नगर में तड़के सुबह किराना दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगते ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की घटना तड़के सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को आग लगने की सूना दी। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

दरअसल, यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर में स्थित एक किराना दुकान में तड़के चार बजे भीषण आग गई। आग की सूना मिलते ही मौके पर इलाके के लोगों की भारी भीड़ हो गई।

इधर, घटना की सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंच गई। घंटों मशक्‍कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

दुकानदार के अनुसार आग में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख गया। इससे भारी नुकसान हुआ है। हालांकि दुकान में आग के कारणों का पता नहीं चला है।