Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव को चमन बनाने वाले डा. रमन को इस बार भी आशीर्वाद...

राजनांदगांव को चमन बनाने वाले डा. रमन को इस बार भी आशीर्वाद देगी जनता : पंकज

105
0
Spread the love

राजनांदगांव। भरतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के उत्तर मंडल संयोजक पंकज जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 साल के शासन के दौरान पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। डॉ. रमन सिंह के राज में राजनांदगांव को चमन बनाने का काम हुआ है और इस बार भी राजनांदगांव विधानसभा की जनता डा. रमन सिंह को अपना आशीर्वाद दे कर प्रचंड मतों से विजयी बनाएगी। पंकज जैन ने आगे कहा कि रमन सिंह जी के कार्यकाल में जहां एक और सड़कों का जाल बिछा, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी तरक्की हुई। मेडिकल कालेज, स्टेडियम सहित ऐसी तमाम सौगातें विधानसभा क्षेत्र को उपलब्ध हुई हैं जिन्हें गिना नहीं जा सकता। पंकज जैन ने आगे कहा कि प्रदेश के आततायी, अत्याचारी व घोटालेबाज कांग्रेस सरकार को जनता ने जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले लिया है और आने वाले तीन दिसंबर को कांग्रेस का समूल नाश छत्तीसगढ़ में हो जाएगा।
पंकज जैन ने कहा कि राजनांदगांव की जनता जानती है की कैसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा इस विधानसभा से सौतेला व्यवहार किया है और कभी उन्होंने इस और झांका भी नहीं, लेकिन अब जब चुनाव है तो उन्होंने खरोरा से लाकर अपना पैराशूट प्रत्याशी उतार दिया है। पंकज ने कहा की जनता जनार्दन सब जानती है और इस बार कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को इस तरह से भाजपा पराजित करेगी की दोबारा वो कहीं से चुनाव लड़ने का सोचेंगे भी नहीं।