Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय में परिक्षेत्र स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय में परिक्षेत्र स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

78
0
Spread the love

राजनांदगांव। परिक्षेत्र स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर 2023 को शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव में किया गया, जिसमें कुल 15 टीमों ने भाग लिया। शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव, शासकीय महाविद्यालय लालबहादुर नगर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़, शासकीय महाविद्यालय मोहला, शासकीय महाविद्यालय छुईखदान, शासकीय महाविद्यालय कवर्धा, शासकीय महाविद्यालय ठेलकाडीह, शासकीय महाविद्यालय अं. चौकी, शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव, शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, शासकीय महाविद्यालय घुमका, शासकीय महाविद्यालय गंडई कुल 15 टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के उद्घाटन उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने हर्ष जताया कि इतनी बड़ी संख्या में टीमों की सहभागिता है उन्होंने छात्राओं से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की और ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के पहले राऊंड में डोंगरगढ़ पीजी महाविद्यालय कवर्धा, कन्या महाविद्यालय कवर्धा, शासकीय महाविद्यालय अं. चौकी, शासकीय महाविद्यालयश् खैरागढ़, शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शासकीय कमलादेवी महिला महाविद्याल राजनांदगांव एवं शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ की टीम विजयी रही। क्वार्टर फाइनल में शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़, कवर्धा, खैरागढ़ एवं कमला कॉलेज की टीमें विजयी रही। प्रतियोगिता का पहला सेमी फाईनल शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव राज एवं शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ के बीच हुआ, जिसमें शासकीय कमलादेवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव की टीम 35-9 से एक तरफा मैच से विजयी रही। दूसरा सेमी फाईनल मैच डोंगरगढ़ एवं शासकीय कन्या महाविद्यासलय कवर्धा के बीच हुआ, जिसमें शासकीय डोंगरगढ़ की टीम 30-10 से विजयी रही। फाईनल मैच से कमला कॉलेज की टीम ने शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ को एकतरफा मैच से 41-8 से हराया कमला कॉलेज की टीम से संगीता, संतोषी, कामिनी, पूर्वी चांदनी एवं हेमलता का प्रदर्शन काफी सराहनी रहा। कामिनी को ऑल राऊंड, संगीता को बेस्ट कैचर एवं भुनेश्वरी को बेस्ट रेडर का पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक संजय मंडावी, संतोष देशमुख, उमेश वैष्णव एवं सुश्री सुमन उर्वशा था।
प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. एचके गरचा क्रीड़ाधिकारी, पीके हरी, अरुण चौधरी, परेश वर्मा, डॉ. नंदेश्वर, श्रीमती अनिता पोशार्या, मोरध्वज सोनवानी, खेलन मोहले, अतिथि व्याख्याता डॉ. दुर्गा शर्मा, श्रीमती कामिनी देवांगन, गीता साहू, हर्षा कुशवाहा, खिलेन्द्र सोनी एवं सभी महाविद्यालयों से आए हुए खेल प्रभारी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालक डॉ. नीता एस. नायर क्रीड़ाधिकारी ने किया एवं जानकारी दी कि कमला कॉलेज की छात्राएं पिछले वर्षों के जिला स्तरीय कबड्डी में विजेता रही है। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पिछले 6 सालों से विजेता रही है।