Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस शहर-जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से लिया नामांकन

जोगी कांग्रेस शहर-जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से लिया नामांकन

82
0
Spread the love

राजनांदगांव। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 हेतु नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जोगी कांग्रेस शहर-जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने राजनांदगांव विधानसभा से नामांकन पत्र लिया। शमसुल आलम ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशियों को टिकट देकर यहां की जनता और अपने कार्यकर्ताओं का अपमान किया है। यहां से ऐसे प्रत्याशियों को टिकट दिया है, जो राजनांदगांव की जनता के सुख-दुख में खड़े नहीं रह सकते, इसलिए जोगी कांग्रेस आज चुनावी मैदान में उतारा है, ताकि राजनांदगांव की जनता का भविष्य किसी बाहरी व्यक्ति के हाथ में ना जाए। जोगी कांग्रेस की ओर एक कदम बढ़ाकर जनता वोट देगी और जोगी कांग्रेस 10 कदम बढ़ाकर जनता की गरीबी दूर करेगी, उसके सुख-दुख में खड़ी रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर जिलाध्यक्ष शमसुल आलम के साथ जिला महासचिव नमन पटेल, युवा जिलाध्यक्ष उदित हरिहारनो, बिलाल सोलीन खान, शिव निषाद, टिकेश नेताम, तुषाल ठाकुर, गन्नू यादव आदि केवट सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।