राजनांदगांव। शासकीय कमला देवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के अर्थशास्त्र विभाग में प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा के मार्गदर्शन में विगत दिनों शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए अर्थशास्त्र परिषद का गठन किया गया।
एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा कु. मेद्या वर्मा को सर्वसम्मति से परिषद का अध्यक्ष मनोनित किया गया। एमए प्रथम सेमेस्टर से कु. अश्वनी को उपाध्यक्ष के रूप में चयन किया गया। सचिव एवं सहसचिव पद हेतु छात्राओं कमशः कु. अनुपा साहू एमए तृतीय सेमेस्टर तथा कु. तनु एमए प्रथम सेमेस्टर का चयन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कु. भारती, कु. गीतांजली, कु. निशा, कु. साधना, कु. सीमा, कु. बरखा, कु. खिलेश्वरी, कु. महिमा को स्थान प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने अर्थशास्त्र परिषद् के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र विभाग महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण विभाग है। आप सभी विभाग की गरिमा को बनाये रखते हुए इसे और बेहतर करने की दिशा कार्य करें। इस अवसर पर पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एमएल साव एवं संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुषमा तिवारी ने छात्राओं को बधाई दी। अर्थशास्त्र के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. बसंत कुमार सोनबेर ने परिषद की छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कला संकाय में अर्थशास्त्र विषय एक महत्वपूर्ण विषय है। इसकी छात्राएं विश्व विद्यालय की मेरिट सूची में निरंतर स्थान प्राप्त करती रही है। आशा है कि इस सत्र में भी अर्थशास्त्र स्नातकोत्तर की छात्राएं अपनी परंपरा का निर्वाह करेंगी। अर्थशास्त्र विभाग में कार्यरत् अतिथि प्राध्यापक योगेन्द्र कुमार एवं थनवार साहू, नंदनी साहू कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।