Home देश हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

69
0
Spread the love

शिमला । हिमाचल के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बीती रात भी हल्का हिमपात हुआ। आज मौसम साफ हो गया है। इसके बाद देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं और बर्फ का आनंद उठा रहे हैं। रोहतांग दर्रा में पर्यटक स्कीइंग का भी आनंद ले रहे हैं। बर्फबारी के बाद ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। मनाली, शिमला, कल्पा, कुकुमसेरी, नारकंडा, कुफरी सहित डेढ़ दर्जन शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे गिर गया है। केलांग का न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री हो गया है। इसे देखते हुए सरकार ने देशभर से पहाड़ों का रुख कर रहे पर्यटकों को अपने साथ गर्म कपड़े लाने की सलाह दी है। बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सहित शिंकुला दर्रे से जास्कर को जोडऩे वाला मार्ग और कुल्लू का औट-बंजार-सैंज एनएच-305 अभी ठप है। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों को इन सडक़ों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है, क्योंकि सडक़ पर बर्फ जमने से फिसलन बहुत ज्यादा बढ़ गई है।