Home छत्तीसगढ़ परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कमला कॉलेज विजयी

परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कमला कॉलेज विजयी

115
0
Spread the love

राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव की टीम ने अपने पहले मैच में शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़ को सीधे में 2.0 से परास्त किया। फाईनल मैच में शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव को 2.0 से परास्त किया और विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। महाविद्यालय की टीम से कु. लेखनी ठाकुर बीए द्वितीय, कु. गोदावरी कुंजाम बीएससी द्वितीय एवं कु. प्रिया कंवर बीएससी द्वितीय ने भाग लिया। राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2023 तक छत्तीसगढ़ महाविद्यालय, रायपुर में किया जा रहा है, जिसमें कु. लेखनी ठाकुर, कु. गोदावरी कुंजाम एवं कु. प्रिया कंवर भाग लेगी, उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा, क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।