Home छत्तीसगढ़ देवकी रामधारी फाउंडेशन ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होकर...

देवकी रामधारी फाउंडेशन ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होकर विश्व कीर्तिमान बनाया

149
0
Spread the love

राजनांदगांव। वर्ष 2023 नेत्रदान जागरूकता अभियान में नागरिकों, संस्थाओं के माध्यम से देवकी रामधारी फाउंडेशन ने विश्व में नया कीर्तिमान बनाया और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल होकर इतिहास रच दिया। ज्ञात हो संस्था ने 2016 से अब तक 5210 नेत्रदान का संकल्प पत्र भरवा कर नए चिकित्सा जगत का आयाम स्थापित किया, जिसके लिए एशिया हेड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डॉक्टर मनीष बिश्नोई द्वारा संस्था को गरिमामयी मंच में सर्टिफिकेट प्रदान किया, जो की पूरे नगरवासियों एवं राज्यवासियों के लिए बहुत ही गर्व का विषय है!
देवकी रामधारी फाउंडेशन द्वारा मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान करने वाले परिवारजनों का सम्मान समारोह नगर निगम ऑडिटोरियम मे मुख्य अतिथि रायगढ़ रेंज के डीआईजी रामगोपाल गर्ग उप महानिदेशक पुलिस, अति विशिष्ट अतिथियों एशिया हेड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डॉक्टर मनीष बिश्नोई, अंचल के सुप्रसिद्ध पंडित रवि भूषण शास्त्री, डॉ. उमेश शर्मा, रीना अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय मरवाडी युवा मंच संयोजिका नेत्रदान, अंगदान, देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक डोरा, डायरेक्टर लता दीपक, डाइरेक्टर आशीष अग्रवाल, रेखा महामिया, नगर के वरिष्ठ एवं सम्मानित नागरिको की गरिमामयी उपस्थिति मे रखा गया, जिसमें मुख्य रूप से देहदान के लिए ममता चक्रवर्ती, श्रीपति प्रधान, ज्योति श्रीवास्तव एवं नेत्रदान के लिए सावित्री देवी, सुरेश धनानीया, दीनदयाल अग्रवाल, निरंजन नहाड़िया के परिवारजनो को सम्मानित किया गया। इसी मंच से 18 दानदाताओं ने देहदान के लिए और चार दानदाताओं ने नेत्र दान के लिए संकल्प लिया।
डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने देवकी रामधारी फाउंडेशन द्वारा निःस्वार्थ भाव से नेत्रदान एवं देहदान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा काम उसने दुनिया का सबसे महान किया, जिसने भी नेत्रदान महादान किया। देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक डोरा ने कहा विश्व कीर्तिमान देवकी रामधारी फाउंडेशन का नहीं अपितु रायगढ़ के प्रत्येक आमजनों का है, जिन्होंने प्रयास करके नेत्रदान जागरुकता के इस महाभियान को विश्व कीर्तिमान में स्थान दिलाया है। मृत्यु के बाद भी देख सकती है, ये आंखें जहान बस जीते जी नेत्रहीन के नाम करना होगा नेत्रदान। डायरेक्टर लता दीपक का मानना है मरता है शरीर अमर है आत्मा, नेत्र दान से मिलता है स्वयं परमात्मा। लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे शामिल होकर विश्व कीर्तिमान बनाना न सिर्फ देवकी रामधारी फाउंडेशन का ही नहीं संपूर्ण नगरवासियों एवं राज्यवासियों के लिए भी गौरव का विषय है! डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने अंचलवासियो एवं नगर की सभी संस्थाओं को कार्यक्रम को सफ बनाने के लिए आभार प्रकट किया।