Home व्यापार कंपनी वनक्लिक की धमाकेदार एंट्री, कुछ देर बाद शेयर में लगा लोअर...

कंपनी वनक्लिक की धमाकेदार एंट्री, कुछ देर बाद शेयर में लगा लोअर सर्किट

62
0
Spread the love

मुंबई । लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी वनक्लिक लॉजिस्टिक्स के शेयरों की बुधवार की 41 फीसदी प्रीमियम पर प्रवेश किया। हालांकि ये धमाकेदार एंट्री ज्यादा देर टिकी नहीं और लिस्टिंग के बाद ही शेयर पिसलकर लोअर सर्किट पर आ गए। खुदरा निवेशकों ने आईपीओ में खास रुचि दिखाई थी। इसकारण ये आईपीओ ओवरऑल 185 गुना से अधिक भरा था। बुधवार इसके शेयर 99 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। 140 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 41.41 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला।
हालांकि तेजी ज्यादा देर नहीं चली और लिस्टिंग के बाद ही शेयर टूटकर 133 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि अब आईपीओ निवेशक 34.34 फीसदी मुनाफे में हैं। कंपनी का 9.91 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 सितंबर-3 अक्टूबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 185.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों का हिस्सा 224.19 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10,00,800 नए शेयर जारी हुए हैं। वनक्लिक लॉजिस्टिक्स 2017 में बनी कंपनी है जो कि इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सर्विसेज और सॉल्यूशन्स मुहैया कराती है। यह नॉन-वेसल ऑपरेटिंग कॉमन कैरियर, समुद्र और हवाई रास्ते से फ्रेट फारवर्डिंग, बल्क कार्गो हैंडलिंग, कस्टम क्लियरेंस और अलाइड लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज मुहैया कराती है।