Home देश छात्राओं के फोटो अश्लील बनाकर वायरल

छात्राओं के फोटो अश्लील बनाकर वायरल

16
0
Spread the love

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में एक बार फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के एक नामी प्राइवेट स्कूल की तकरीबन 50 स्टूडेंट्स की तस्वीरें अश्लील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गई हैं। इन नाबालिग छात्राओं की फोटो स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड की गई और उसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर इन्हें आपत्तिजनक बनाया गया। इस पूरे काम में हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया गया। चूंकि मामला नाबालिग बच्चों से जुड़ा है, इसलिए चंडीगढ़ पुलिस ने स्कूल की पहचान गुप्त रखी है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया जा चुका है। चूंकि मामला नाबालिग बच्चों के फ्यूचर से जुड़ा है, इसलिए पुलिस पूरी सतर्कता और एहतियात बरतते हुए इन्वेस्टिगेशन कर रही है।