राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन प्रति वर्ष महाविद्यालय में आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों से महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं प्रशासन से सीधा संपर्क स्थापित कर महाविद्यालय विकास एवं उन्नयन हेतु सुझाव प्राप्त करना होता है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार सोनबेर, सदस्य शिक्षक अभिभावक समिति नें सर्वप्रथम सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों का परिचय करवाया एवं सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य से अभिभावकों को अवगत कराया।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोक मिश्रा ने सम्मेलन में उपस्थित सभी अभिभावकों को बताया कि उनके सहयोग एवं समर्थन से ही महाविद्यालय सफलता की राह निरंतर अग्रसर है। पिछले वर्ष नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय ने बी डबल प्लस ग्रेड हासिल किया, जो महाविद्यालय की प्रमुख उपलब्धि है।
अभिभावकों की ओर से प्रकट की गई जिज्ञासाओं का समाधान महाविद्यालय प्रशासन की ओर से डॉ. सुषमा तिवारी विभागाध्यक्ष संस्कृत, श्रीमती नंदिनी चंद्रवंशी विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र एवं एमके मेश्राम विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र द्वारा किया गया। अभिभावकों की ओर से अरूण सिंह कोर्राम, दयाराम साहू, श्रीमती निशा बाई, कु. तनूजा गावडे, कु. धामनी तुलावी, परमेश्वर कोटपारिया, श्री सागर, डेनिश वर्मा, ऋषभ ठाकुर, लेवन ठाकुर, कु. भारती कुंजाम, कामिनी पुरामे, मनीराम, जयंत राम, डिलेश्वरी, नवीन कुमार, विष्णु, अनूप एवं जनक ने सम्मेलन में भाग लिया एवं अपने सुझाव रखें।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अभिभावक समिति की संयोजक एवं राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष सुश्री आबेदा बेगम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Home छत्तीसगढ़ शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन