राजनांदगांव। शहर के महावीर चौक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की। सम्मेलन के पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष शमसुल आलम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अमित जोगी का फुल-मालाओं एवं आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। इसके बाद श्री जोगी सभा स्थल पहुंचे, जहां पर भी श्री जोगी का भव्य स्वागत किया गया। अपने स्वागत से अभिभुत अमित जोगी ने शमसुल आलम की पीठ थपथपाई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमित जोगी ने मंच से कहा कि मैं विधानसभा क्षेत्र या कार्यकर्ताओं के बीच नहीं आया हूं बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के बीच आया हूं। श्री जोगी ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा दोनों एक-दूसरे के कमीशन की बात करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के विजन और मिशन की कोई बात नहीं करते। मेरी लड़ाई न कांग्रेस से है और न भाजपा से, मेरी लड़ाई गरीबी से है। हम तो इन दोनों राष्ट्रीय दलों से लड़ाई नहीं, बल्कि इनकी विदाई करने के लिये जनता के बीच जा रहे हैं। मेरे पिता स्वर्गीय अजीत जोगी ने एक अत्यंत गरीब परिवार में जन्म लिया। मेरे पिता हमेशा कहते रहे, जब छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है, तो लोग गरीब कैसे हो सकते हैं। पूरी दुनिया में पहली हमारी ऐसी पार्टी है, जो संकल्प पत्र, गारंटी पत्र या जन घोषणा पत्र नहीं दे रही है, बल्कि हम लोग छत्तीसगढ़ की जनता को शपथ पत्र दे रहे हैं। सरकार बनने के बाद 10 बिंदुओं पर आधारित एक-एक वादे को हम पूरा करेंगे और यदि हम इस वादे को पूरा नहीं करते तो जनता को अधिकार होगा कि वह हमारे खिलाफ कोर्ट में जाकर के कानूनी कार्रवाई कर सकती है, हमें जेल में डाल सकती है।
वहीं मंच से ही अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छल करने वाली पार्टी बताया। साथ ही यह भी कहा कि दोनों पार्टियों का फैसला दिल्ली में तय होते हैं, यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे।
वहीं अमित जोगी ने 10 कदम गरीबी खत्म का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी, जिसमें छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही। सबसे महत्वपूर्ण वादे में जोगी कांग्रेस ने मैदानी इलाकों में पूर्ण शराब बंदी के साथ-साथ शराब दुकानों की जगह अमूल दुग्ध संघ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में 35000 करोड़ रुपए निवेश कर दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट के साथ दूध दुकान खोलने की घोषणा की गई। अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस के घोषणा पत्रों को जनता को ठगने वाला बताया।
अमित जोगी ने ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के 15 साल एवं मौजूदा कांग्रेस सरकार के 5 साल की वस्तु स्थिति से आम जनता को अवगत कराया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा-गरवा-घुरवा-बारी की बात भूपेश बघेल करते हैं, लेकिन बेरोजगारी की बात हम करते हैं। श्री जोगी ने आगे कहा कि पहले लोग चावल बेचकर दारु पीते थे, अब गोबर बेचकर दारु पी रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस दिन में करते हुए विवाद और रात में करते हैं प्यार की बात कही है।
जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने भी दमदारी से अपना संबोधन देकर राजनांदगांव की जनता के क्षेत्रीय मुद्दे को सब के सामने रखा और समझाया कि कैसे रमन राज में सिर्फ उनके कार्यकर्ताओं की तरक्की हुई, आम जनता को कोई फायदा नहीं हुआ। जोगी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने हजारों की संख्या में लोगो को इकठ्ठा कर कांग्रेस भाजपा को सोचने पर मजबूर कर दिया है जिससे राजनांदगांव में विधानसभा चुनाव में त्रि-कोणीय मुकाबला होने की आशंका लगाई जा रही है।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिक शामिल हुए।