Home देश दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 ट्रेनें रद्द, 21 का रूट...

दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 2 ट्रेनें रद्द, 21 का रूट बदला

83
0
Spread the love

बक्सर । बिहार के बक्सर में बीती रात हुई रेल दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक घायल हैं। यह हादसा बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास उस समय हुआ जब 12506 दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ताजा जानकारी यह यह है कि रेल हादसे के कारण भारतीय रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 21 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।। दुर्घटना रात 9:53 बजे हुई थी। एसी III टियर के दो डिब्बों समेत चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए। बक्सर के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई। पूर्व मध्य रेलवे ज़ोन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें काशी पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस (15125) और पटना काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस (15126) शामिल हैं। बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 6-7 डिब्बे पटरी से उतरे, हादसे में 4 की मौत, आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी ट्रेन

इन ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर किया गया डायवर्ट

पुणे-दानापुर एसएफ एक्सप्रेस (12149)
पाटलिपुत्र एसएफ एक्सप्रेस (12141)
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424)
विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368)
कामाख्या एक्सप्रेस (15623)
गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633)
राजेंद्र नगर टर्मिनल तेजस राजधानी एक्सप्रेस (12310)
भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस (22406)
एएनवीटी आरडीपी एक्सप्रेस (22488)

हेल्पलाइन नंबर जारी,

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये हैं नंबर

9771449971 (पटना)
8905697493 (दानापुर)
8306182542 (आरा)
01123341074, 9717631960 (नई दिल्ली)
9717632791 (आनंद विहार टर्मिनल)
0532-2408128, 0532-2407353, 0532-2408149 (प्रयागराज)
05180-222026, 05180-222025, 05180-222436 (फ़तेहपुर)
0512-2323016, 0512-2323015, 0512- 2323018 (कानपुर)
7525001249 (इटावा)