Home छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन 11 को, अमित जोगी भरेंगे हुंकार

जोगी कांग्रेस का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन 11 को, अमित जोगी भरेंगे हुंकार

71
0
Spread the love

राजनांदगांव। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का राजनांदगांव में 11 अक्टूबर, दिन-गुरूवार को शहर के महावीर चौक में वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने बताया कि कल 11 अक्टूबर को शहर के महावीर चौक में वृ¸हद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें शहर सहित जिलेभर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अतिम जोगी सहित पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इस दौरान श्री जोगी हजारों की संख्या में उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
श्री आलम ने बताया कि इसी तारतम्य में शहर में रायपुर नाका में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी का फुल मालाओं से ऐतिहासिक स्वागत कर बाइक रैली द्वारा शहर घुमाकर महावीर चौक पहुंचेंगे। बताया जा रहा है की आगामी विधानसभा चुनाव के चलते कार्यकर्ता सम्मेलन की आड़ में जोगी कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर रही है।
श्री आलम ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने जनता विश्वास जीतने के लिए नोटरी रजिस्टर्ड घोषणा पत्र जारी कर दिया है, इसमें गरीबी दूर करने का वादा किया गया है। उन्होंने कहाकि छत्तीसगढ़ का भविष्य अब अमित जोगी की ओर निहार रहा है, हम सब को अब अमित जोगी संघर्ष में तन-मन-धन से सहयोग की जरूरत है।