Home मनोरंजन एकता कपूर ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

एकता कपूर ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

30
0
Spread the love

बॉलीवुड अभिनेत्री एकता कपूर अपने बोल कंटेंट इंडस्ट्री की उन चुनिंदा फिल्ममेकर्स में से हैं जो बोल्ड कंटेंट पर बेझिझक फिल्में और वेब सीरीज बनाती हैं। आज भी दर्शकों को किसी शो का नाम याद हो या ना हो, लेकिन एकता कपूर का नाम जरूर याद रहता है। एकता आज इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फीमेल प्रोड्यूसर हैं। उनके कई प्रोजेक्ट्स ना सिर्फ अच्छे खासे बोल्ड रहे हैं और उनका टारगेट ऑडियंस भी अडल्ट एज के लोग ही रहे हैं। हालांकि एकता कपूर ने कभी भी अपने काम को लेकर बिना वजह आलोचना करने वाले ट्रोल्स को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि करारा जवाब दिया है।

हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ एक दिलचस्प संवाद के दौरान एकता कपूर ने सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कुछ भद्दे कमेंट करने वाले लोगों को एकता कपूर ने बेहद सटीक अंदाज में पलटकर जवाब दिए। एकता कपूर ने बातचीत की शुरुआत अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ पर चर्चा के साथ की। तो वहीं, एक यूजर ने उनके एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनसे एडल्ट फिल्में बनाना बंद करने को कहा। उजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कृपया एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें।’ इस पर एकता ने जवाब करार जवाब देते हुए लिखा, ‘नहीं, मैं एक एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी।’

एकता कपूर के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए नेटिजन्स ने उन्हें सपोर्ट किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘नफरत करने वालों की मत सुनो, आप ये करो।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अच्छा जवाब।’ इन सब कमेंट्स के अलावा खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतिभागी सौंदस मौफकीर ने भी अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट किया, ‘लव यू एकता, उम्मीद है कि किसी दिन आपके साथ काम करूंगी।’

तो वहीं कुछ लोगों ने एकता कपूर पर भारत की संस्कृति को बिगाड़ने का आरोप लगाया। उन्हें जवाब देते हुए एकता ने लिखा, ‘मेरी रोमांच की तमन्ना के चलते मैं इसे ऐसा ही चाहती थी। संस्कृति को तबाह करने के आरोपों से लेकर, भारतीय और वैश्विक प्रेस द्वारा मिल रही तारीफों तक’। बता दें कि, एकता कपूर की फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ से हुई थी।