Home मनोरंजन फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ ने दो दिन में कमाए ढाई करोड़

फिल्म ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ ने दो दिन में कमाए ढाई करोड़

97
0
Spread the love

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की लेटेस्ट फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर भले ही ठंडी रही हो लेकिन दूसरे दिन थैंक्यू फॉर कमिंग अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही है.

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल की भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म थैंक्यू फॉर कमिंग दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक थैंक्यू फॉर कमिंग ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.56 करोड़ की कमाई की है, जो कि पहले दिन की तुलना में काफी ज्यादा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में अच्छा कलेक्शन किया और इस फिल्म ने अब तक 2.62 करोड़ की कमाई कर ली है.

तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखेगी ग्रोथ?

रिपोर्ट के मुताबिक ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ रिलीज के तीसरे दिन 2.00 करोड़ की कमाई कर सकती है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल डाटा आने के बाद नंबर्स में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. अगर फिल्म ने तीसरे दिन यानी वीकेंड पर अच्छी कमाई कर ली तो फिल्म तीन दिन में 4.62 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. जो कि फिल्म के लिए काफी अच्छा है.

बता दें कि इस फिल्म में दिल्ली की एक पंजाबी लड़की कनिका यानी भूमि पेडनेकर की कहानी है. जिसकी मां ने उसे बिन ब्याहे पैदा किया था और फिर उसकी सिंगल मॉम बनकर परवरिश की. भूमि पेडनेकर ऐसी लड़की के किरदार में हैं जिसे लड़के कहते हैं कि उसे सेक्स करना नहीं आता है. जिसकी वजह से उसे कभी orgasm नहीं हुआ तो बस वो orgasm की तलाश में लग जाती है.