Home छत्तीसगढ़ पदुमतरा किया गया में डोर-टू-डोर हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य

पदुमतरा किया गया में डोर-टू-डोर हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य

58
0
Spread the love

राजनांदगांव। नेशनल आयुष मिशन एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशन तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आरके शर्मा के मार्गदर्शन में 5 अक्टूबर 2023 को महावीर कॉलेज ऑफ आयुर्वेद साइंस, सुंदरा, जिला-राजनांदगाव के संयुक्त प्रयास से आयुष स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर पदुमतरा कैचमेंट एरिया में डोर-टू-डोर स्वास्थ्य सर्वे एवं हेल्थ स्क्रीनिंग कार्य किया गया। शिविर का शुभारंभ धन्वन्तरि पूजन कर शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता साहू एवं रिखीराम साहू द्वारा किया गया। इस शिविर के स्वागत उद्बोधन मे सरपंच द्वारा ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक संख्या में आयुर्वेद को अपनाने के लिए अपील की गई तथा आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की गयी। ज्ञातव्य है कि आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पदुमतरा को आयुष कायाकल्प में संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इस हेतु आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षा दुबे द्वारा सरपंच एवं ओमप्रकाश साहू, पूर्व सरपंच मोहन साहू तथा समस्त ग्रामवासियों द्वारा संस्था के उन्ननयन के लिए किये गए सहयोग कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया द्यतत्पश्चात महावीर आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों द्वारा मितानिन के सहयोग से ग्राम भ्रमण कर घर-घर जाकर प्रकृति परीक्षण एवं बीपी स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद प्रकृति अनुसार आहार विहार एवं जीवन शैली परिवर्तन की जानकारी फिर गयी तथा साथ ही स्कूल स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता सेशन आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिविर प्रभारी डॉ. हर्षा दुबे, डॉ. सतेन्द्र दुबे, राम, शांति यादव, श्वेता साहू, अमरीका, शिवारे, बिसनी साहू, निर्मला साह, किरण साहू, आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के छात्रों का योगदान रहा।