Home अन्य वार्ड 40 सुराना कॉलेज वार्ड में सड़क सीमेंटकरण का भूमि पूजन विधायक...

वार्ड 40 सुराना कॉलेज वार्ड में सड़क सीमेंटकरण का भूमि पूजन विधायक महापौर ने किया

112
0
Spread the love

दुर्ग।वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड दुर्ग वृंदावन कॉलोनी केलाबाड़ी में 10 लाख की लागत से सड़क सीमेंटीकरण का भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग के विधायक अरुण वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल , छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, वार्ड पार्षद श्रीमती नजहत परवीन के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
अपने उद्बोधन मे श्री वोरा ने कहा कि यहां आने के बाद ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिवार के बीच बैठा हूं वार्ड वासियों का स्नेह और सम्मान से मैं अभीभूत हूं वार्ड के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। महापौर श्री बाकलीवाल ने कहा की पार्षद के द्वारा जो भी प्रस्ताव लाया गया हमने उसको तत्काल स्वीकृत किया है शीघ्र ही पाइपलाइन भी बिछा जी जाएगी।हम माननीय मुख्यमंत्री जी और विधायक जी के बहुत आभारी हैं जिन्होंने दुर्ग शहर में विकास कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराई है।
कार्यक्रम में दामोदर सोनी, हरीश सिन्हा, अग्रवाल जी, चंद्राकर जी, अकरम परवेज, प्रकाश धन्डोरे, गोविंद धन्डोरे, कल्याणसिंह ठाकुर,मोहन सिंह,मोहम्मद उस्मानी, श्रीमती पुष्पा राजपूत सहित भारी संख्या में वार्ड वासी महिलाएं उपस्थित थी।