Home अन्य जमीन बेचने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखो रुपये

जमीन बेचने का झांसा देकर युवक से ठगे लाखो रुपये

20
0
Spread the love

जमीन बेचने का झांसा देकर युवक से 10 लाख रुपये वसूल लिए। इसके बाद रजिस्ट्री कराने से इन्कार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस इस मामले में आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सरकंडा थाना क्षेत्र बहतराई के सरोज विहार कालोनी निवासी अरविंद कुमार वर्मा पिता स्व. विश्वनाथ प्रसाद वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया कि बहतराई चौक निवासी मुश्ताक मैकेनिक के साथ अमलडीहा के पास बलौदाबाजार मेनरोड पर स्थित जमीन 3.82 एकड़ देखने गए थे। बसंत कुमार यादव ने उस जमीन का अवलोकन कराया। 19 दिसंबर 2022 को पीड़ित के निवास गृह में आकर सौदा तय किया।

18 लाख 50 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से सौदा पक्का हुआ। बसंत कुमार ने पक्का लिखित इकरारनामा तैयार किया। इसके बाद पीड़ित ने 10 लाख रुपये अग्रिम राशि भुगतान कर दिया। इकरारनामा के अनुसार 31 मार्च 2023 तक भूमि का सीमांकन एवं रजिस्ट्री का कार्य कराना था। लेकिन बसंत कुमार यादव से चर्चा करने पर न तो सीमांकन कराया और न ही रजिस्ट्री कराया। इस पर पुलिस ने बसंत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।