Home छत्तीसगढ़ छन्नी की रणनीति के चलते सैकड़ों की कांग्रेस में घर वापसी

छन्नी की रणनीति के चलते सैकड़ों की कांग्रेस में घर वापसी

55
0
Spread the love

राजनांदगांव। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जोगी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जकांछ के कई बड़े पदाधिकारी व नेताओं सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में जरनैल सिंह भाटिया, संजीत ठाकुर, विष्णु लोधी सहित तमाम पिछले लंबे समय से खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू के संपर्क में थे और वही इन सबसे बात कर रही थीं।
गौरतलब है की प्रदेश में जकांछ का वजूद लगभग खत्म होने की कगार पर है, अब ऐसे में राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, डोंगरगढ़, डोंगरगांव व खुज्जी विधानसभा के इतनी बड़ी संख्या में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जाना जकांछ के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू कई महीनों से जकांछ के सभी नेताओं से संपर्क साधे हुए थीं और उन सबको बड़ी संख्या में कांग्रेस में लाने की जुगत में थीं और अंततः उन्होंने गुरूवार को अपनी कुशल रणनीति के तहत उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष सभी नेताओं का कांग्रेस प्रवेश करवा ही दिया। रायपुर में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, प्रदेश प्रभारी शैलजा ने राजीव भवन में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सभी नेता गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खुज्जी, खैरागढ़, मोहला-मानपुर से रायपुर पहुंचे थे। आज घर वापसी करने वालों में से प्रमुख रूप से विष्णु लोधी, संजीत ठाकुर, सरदार जरनैल सिंह भाटिया, गीतांजलि पटेल आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।